बहन की शादी से पहले सड़क हादसे में भाई की मौत

By Team Live Bihar 105 Views
2 Min Read

गया, संवाददाता
गया में बहन की शादी से पहले भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोस्त के साथ बाइक से नानी के घर से सामान लेकर आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया। दुल्हन के भाई रंजित यादव(20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रंजीत के पिता नहीं हैं। पिछले साल बीमारी से मौत हो गई थी। घटना टनकुप्पा थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुख्य मार्ग की है।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को रंजित के बहन की शादी थी। बारात आने से पहले शाम को अपने 2 दोस्तों के साथ नानी के घर कुछ सामान लाने गया था। वहां से लौटते समय हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रंजीत गाड़ी के पहिए में फंस गया। 500 मीटर तक घसीटता चला गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Share This Article