भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में शनिवार रात एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उसका शव हॉस्टल में दोस्त के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना के समय कमरे में कोई नहीं था। मृतका की दोस्त ट्यूशन पढ़ने गई थी। ट्यूशन से लौटी तो फंदे से लटका शव दिखा तो पुलिस को सूचना दी।
घटना खंजरपुर इलाके के एसएम कॉलेज रोड की है। छात्रा की पहचान रजौन की रहने वाली पल्लवी कुमारी (24) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पल्लवी पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद बहन के घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी।
पल्लवी कभी-कभी अपने दोस्तों से मिलने गर्ल्स हॉस्टल जाती थी। शनिवार की शाम भी मिलने पहुंची थी। कुछ देर बाद तीनों दोस्त ट्यूशन पढ़ने चली गई और अकेले पल्लवी कमरे में थी।
बताया जा रहा है कि पल्लवी की पटना के रहने वाले आदित्य कुमार से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो आदित्य भागलपुर आकर रहने लगा। पल्लवी ने सुसाइड करने से पहले फोन पर आदित्य से लंबी बातचीत की थी। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग की वजह से ही सुसाइड किया है।
बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया, ‘प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। छात्रा के मोबाइल पर लास्ट कॉल लड़के ने ही किया था। कॉल डिटेल के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
पल्लवी के ममेरे भाई अजित कुमार ने बताया, ‘प्रेम-पसंग का मामला है। भागलपुर में रहकर पढ़ाई करती थी। लड़का पटना का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ा है। दोनों की बातचीत होती थी। इससे ज्यादा कुछ पता नहीं है।’
पल्लवी की बड़ी बहन रंजू देवी ने बताया कि ‘मेरे घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। बहन मेडिकल अफसर बनना चाहती थी। लेकिन इस घटना से हमलोगों को गहरा धक्का लगा है। पूरा परिवार सदमे में है। उसे क्या परेशानी थी, कभी नहीं बताया। सब कुछ नॉर्मल ही था।’
प्रेमी से बात करने के बाद पैरामेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या सहेली के कमरे में मिला शव, प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी
