बूढ़ी गंडक नदी में मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस

1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। विजय छपरा स्थित नदी के किनारे सुबह खेती करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव को पानी में देखा।
सूचना मिलते ही अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतक की उम्र लगभग 35 साल आंकी गई है। शव की तलाशी में कोई पहचान पत्र नहीं मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान के लिए उसके फोटो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है। जांच में पाया गया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता हुआ एक युवक का शव मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसके फोटो को सोशल मीडिया पर डाला गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article