आरा, विशेष संवाददाता
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पल्लवी सिन्हा ने सपरिवार अपने पैतृक गांव बहियारा में दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित तिरुपति बालाजी मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन कार्य का शुभारम्भ किया. मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के इस कार्य में पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के छोटे भाई सत्येंद्र किशोर सिन्हा भी अपनी धर्म पत्नी के साथ शामिल हुए और मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई.
दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित मंदिर को बनाने के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर से शिल्पकारों की एक टीम बहियारा पहुंच गई है. यह टीम अगले आठ महिने में मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करेगी. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि दक्षिण भारतीय मंदिर कलाकृति पर आधारित यह मंदिर भव्य एवं दिव्य होगा. भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव के साथ ही आस पास के लोगों की पूजा अर्चना के लिए यह मंदिर काफी महत्व वाला होगा.
भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद प्रीतिभोज की भी व्यवस्था की गई थी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और संदेश के पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर, पूर्व विधान पार्षद हुलास पाण्डेय, अटपा पंचायत के मुखिया विजय सिंह, कोईलवर दक्षिणी क्षेत्र की जिला पार्षद परिधि गुप्ता, धनडीहा पंचायत की मुखिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी सहित सैकड़ो लोग भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
ऋतुराज सिन्हा ने बहियारा में रखी बालाजी तिरुपति मंदिर निर्माण की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ भूमि पूजन का कार्य
