मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिवसीय भागलपुर दौरे पर जिलेवासियों को 208.65 करोड़ रुपये की सौगात दी। सीएम नीतीश कुमार ने इंडोर स्टेडियम परिसर में लगे शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें 32 योजनाओं का उद्घाटन, वहीं 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे के आसपास हवाई अड्डा पहुंचे। इसके बाद सैंडिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां सीएम ने खिलाड़ियों से संवाद भी किया। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और कई अधिकारी पहुंचे थे। सीएम नीतीश सिर्फ 7 मिनट ही कार्यक्रम में रुके। इसके बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए निकल गए।
सीएम नीतीश ने इंडिया यूथ गेम्स 2025 के फाइनल गर्ल्स के गेम को देखा. मौके पर भागलपुर विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे थे। सीएम के आगमन को लेकर भागलपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल एक हादसे का शिकार हो गए। उनका पांव फिसल गया और वो लड़खड़ाकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें स्ट्रैचर पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा।
साथ ही मुखेरिया स्थित मुख्यमंत्री सभा स्थल के पास 22 विभागों का स्टॉल लगाया गया है। इन स्टॉल्स पर जरूरतमंद लोग आकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सभी स्टॉलों पर कर्मियों और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, यहां राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, पीएम आवास योजना, वास भूमि राजस्व, कुशल युवा कार्यक्रम, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी आईसीडीएस, जीविका, एलडीएम, सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगाये गये हैं, जहां तत्काल प्रभाव से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें…मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को नीतीश सरकार देगी 50 लाख, CM आज जायेेंगे शहीद जवान के गांव..