राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम से पहले ही युवाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया, युवा कांग्रेस ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप..  

By Aslam Abbas 215 Views
1 Min Read

पटना डेस्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी दरभंगा से शिक्षा न्याय यात्रा करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम से पहले ही विवाद हो गया। दरअसल युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी से संवाद करने पहुंचे युवाओं को पुलिस ने लाठी-ठंडे की धौंस दिखाकर सभा स्थल से खदेड़ दिया है। इससे मौके स्थल पर भगदड़ जैसी हालात बन गए गए थे।

इंडियन यूथ कांग्रेस के ऑफिशयिल एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में लिखा गया है- ‘दरभंगा में नेता विपक्ष @RahulGandhi जी के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ से बौखलाई नीतीश-मोदी सरकार। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुलिस भेजकर कुर्सियां हटाई जा रही है, कार्यक्रम स्थल से छात्रों को धमकाकर लौटाया जा रहा है।

साथ ही सवाल पूछा गया कि क्यों डर लग रहा है नीतीश जी? कहीं दलित-आदिवासी छात्र अगर राहुल गांधी से जुड़ गए, तो आपकी कुर्सी न डोल जाए? ये डर सत्ता के अंत की शुरुआत है। युवाओं की आवाज़ अब रोकी नहीं जा सकती!’

ये भी पढ़ें…ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संदेश, BJP के तिरंगा यात्रा में बोले सम्राट चौधरी

Share This Article