बिहार निर्वाचन आयोग में लगी आग, धू-धू कर जला दफ्तर, फायरब्रिगेड की टीम पहुंची..

1 Min Read

पटनाः बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया है। खबर के अनुसार पटना के सरपेंटाइन रोड स्थित बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आग लगने की घटना हुई है। घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है।

आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास हो रहे हैं। बता दें कि निर्वाचन आयोग का कार्यालय विधानसभा के पास ही स्थित है।  घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

ये भी पढ़ें…बिहार में बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी CM ने दी आखिरी चेतावनी, अब सीधे..

Share This Article