CM नीतीश ने पटना वासियों को मल्टी मॉडल हब की सौगात दी, 400 मीटर भूमिगत टनल से पहुंचेगे जंक्शन

3 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के पहले स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन किया। पटना जंक्शन के पास से सब-वे का शुभारम्भ और स्मार्ट सिटी के तहत पटना के जीपीओ गोलंबर के नजदीक बने मल्टी मॉडल हब का सीएम नीतीश ने उद्घाटन किया। पटना जंक्शन के सामने एक 440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सबवे और इसके ऊपर तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। इसमें रेस्टोरेंट, एटीएम से लेकर दुकानें तक हैं। इसे ही मल्टी मॉडल हब नाम दिया गया है। इसके शुरू होने से पटना जंक्शन के आसपास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।

पटना जंक्शन के सामने 440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सबवे और उसके ऊपर तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की गई है। इसमें रेस्टोरेंट, एटीएम और शॉपिंग स्पेस भी उपलब्ध हैं। इसे मल्टी मॉडल हब कहा गया है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार इस प्रोजेक्ट के तहत ग्राउंड फ्लोर पर 32 इलेक्ट्रिक बसों की पार्किंग के लिए विशेष ट्रायंगल स्पेस बनाया गया है। ऊपरी तीन मंजिलों में 225 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है और बाइक पार्किंग के लिए अलग प्रस्ताव पर काम हो रहा है। रॉटरी पार्किंग की व्यवस्था के तहत जल्द यहां बाइक भी पार्क की जा सकेगी।

बता दें कि पटना के पहले स्मार्ट टनल को पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है. पूरे टनल में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया गया है, जो यात्रियों को गर्मी और उमस से राहत देगा. इसके साथ ही टनल को पूरी तरह मॉनिटर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर कोने में पर्याप्त रोशनी के लिए हाई क्वालिटी लाइटिंग का इंतजाम किया गया है. साथ ही बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन और साउंड सिस्टम भी लगाए गए हैं, जिनके जरिए यात्रियों को यह जानकारी दी जाएगी कि किस गेट से बाहर निकलना ज्यादा सुविधाजनक होगा।

टनल में एंट्री और एग्जिट के लिए तीन अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. पहला गेट मल्टी मॉडल हब की ओर से है, जिससे सीधे पार्किंग और शॉपिंग एरिया तक पहुंचा जा सकता है. दूसरा गेट पुराने कार पार्किंग एरिया और बुद्धा स्मृति पार्क से जोड़ा गया है. वहीं, तीसरा गेट महावीर मंदिर के पास, पटना जंक्शन के गेट नंबर-3 के सामने स्थित है, जिससे यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी. खास बात यह है कि इस टनल को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा गया है. हालांकि, फिलहाल यह गेट बंद रखा गया है, लेकिन मेट्रो सेवा शुरू होते ही इसे चालू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जेल से नहीं आयेगा बाहर, सजा बरकरार..

Share This Article