बिहार में बदमाशों का बोलबाला, तेजस्वी यादव बोले-हालात बहुत खराब..CM नीतीश कुमार और चिराग की मुलाकात तो..

By Aslam Abbas 104 Views Add a Comment
2 Min Read

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शासन व्यवस्था को लेकर बयान देते हुए कहा कि अपराध की स्थिति भयावह हो गई है। तेजस्वी ने कहा कि अपराध की हालत देख लीजिए पटना में पांच-पांच गोलीबारी की घटना हुई है। हालत यह है कि कोई देखने वाला नहीं है। अपराधियों को सरकार ने खुलेआम छूट दे रखी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिल्कुल अचेत अवस्था में है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हर जिले में व्यापारी वर्ग पर गोलीबारी हो रही है और उनकी हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी हत्या और गोलीबारी के बाद भी अपराधी घटना के बाद भी एक भी अभी तक समीक्षा बैठक नहीं हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सही जानकारी नहीं दी जा रही है, उनको लिखा लिखाया एक कागज थमा दिया जाता है उनको उतना ही दिया जाता है जितना वह पढ़ते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को अधिकारी कहते हैं कि किसी भ्रमण में चलिए घूम लीजिए, वह चले आते हैं और वापस चले आते हैं। उनका निरीक्षण के नाम पर किसी रोड का और भवन का निरीक्षण कर दिया जाता है।

वहीं चिराग पासवान के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार से मुलाकात करने से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि बस इन लोगों का काम रह गया है कि लालू प्रसाद यादव को गाली दो, तेजस्वी यादव को गाली दो बस इतना ही काम इन लोगों का रह गया है।

मैं कुछ भी बोलूंगा तो मुझे गाली देने लग गए और कहेंगे 2005 से पहले कुछ था क्या ? 2005 में जो आया वह आज 20 साल का हो गया उनके भविष्य के बारे में सोचिए, बिहार में कई अपराधीक घटना पर नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे। साथ ही कहा कि चिराग पासवान और नीतीश कुमार के मुलाकात से कोई लेना-देना नहीं हैं।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश से अचानक मिलने पहुंचे चिराग पासवान, NDA में सियासी हलचल तेज..

Share This Article