जमुई, संवाददाता
जमुई जिले के झाझा प्रखंड के केशोपुर पंचायत स्थित मछिन्द्रा गांव में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। वज्रपात की चपेट में आने से माधो यादव नाम के युवक की मौत हो गई।
माधो यादव बारिश के दौरान अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आ गए। वज्रपात से वह बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी है। प्रशासनिक टीम के घटनास्थल पर पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है। गांव में शोक का माहौल है। झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वज्रपात से मवेशियों को बचाने गए युवक की मौके पर मौत
