तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 20 फीट तक घसीटा युवक को सिर में आई गंभीर चोट, घायल पटना रेफर

By Team Live Bihar 164 Views
2 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल के पास हुई। हादसे में भागलपुर निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद करीम गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहम्मद करीम गुरुवार सुबह अपने निजी काम से बाइक पर सवार होकर जमुई की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गंगटा जंगल के पास पहुंचा, तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक करीब 20 फीट तक सड़क पर घिसटती चली गई और चार से पांच बार पलटी।
हादसे में करीम को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया।
लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई है। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Share This Article