भागलपुर / थावे, संवाददाता
अमृत भारत योजना के तहत भागलपुर के पीरपैंती और गोपालगंज के थावे रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण का काम पूरा हो गया है। 30.68 करोड़ रुपए की लागत से बने इन दोनों ही स्टेशनों को मूलभूत सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बीकानेर के पालना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें पीरपैंती और थावे रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
दोनों ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के हिसाब से बेहतर तरीके से इंटीरियर डिजाइन किया गया है। अंदर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम से लेकर अन्य फैसिलिटीज को मॉडर्न रूप दिया गया है।
पीरपैंती स्टेशन को 18.93 करोड़ की लागत से रेनोवेट किया गया है। स्टेशन पर फैसिलिटी को बढ़ाते हुए लिफ्ट लगाया गया है, जिससे यात्रियों को सामान ले जाने में आसानी हो।थावे जंक्शन को 11.75 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। स्टेशन को मधुबनी पेंटिंग और थावे भवानी की धार्मिक झलकियों से सजाया गया है। यात्रियों को अब बैठन की बेहतर व्यवस्था मिलेगी। स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, डिजिटल डिस्प्ले और वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
थावे जंक्शन को 11.75 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। स्टेशन को मधुबनी पेंटिंग और थावे भवानी की धार्मिक झलकियों से सजाया गया है। थावे जंक्शन धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल यहां थावे सिंहासनी मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं। यात्रियों की भीड़ और आगमन को देखते हुए जंक्शन के आधुनिकीकरण की मांग की जा रही
अमृत भारत योजना के तहत बिहार के दो स्टेशन हुए आधुनिक पीरपैंती-थावे रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए अब वीआईपी इंतजाम, पीएम ने किया उद्घाटन
