पहर में दिखा शाम जैसा नजारा, जलनिकासी में जुटे सफाईकर्मी

By Team Live Bihar 104 Views
2 Min Read

सुपौल, संवाददाता
सुपौल में अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर में ही शाम जैसा अंधेरा छा गया। आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया, जिसके बाद तेज़ बारिश शुरू हो गई। नगर पंचायत निर्मली क्षेत्र में स्थिति और भी भयावह हो गई, जहां मेन रोड समेत कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ इलाकों में तो हालात ऐसे हो गए जैसे बाढ़ आ गई हो।
लगभग एक घंटे हुई बारिश और खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण नगर के कई मोहल्लों में पानी भर गया। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को पानी में चलकर जाना पड़ा।
नगर पंचायत निर्मली के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत ने बताया कि जलनिकासी के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि दर्जनों सफाई कर्मियों को जल निकासी कार्य में लगाया गया है और जहां-जहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, वैसे जगहों पर भी बेहतर इंतजाम किए जा रहे है। इधर, मौसम विभाग ने भी 25 मई तक अलर्ट जारी किया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल बारिश के दौरान इसी तरह की स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। जल निकासी की समस्या पुरानी है, और हर बार बरसात में यह मुद्दा चर्चा में आ जाता है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जब तक जल निकासी की स्थायी और सुनियोजित व्यवस्था नहीं होती, तब तक हर बारिश में निर्मली के लोग परेशान होते रहेंगे।

Share This Article