पटना मेट्रो का इंतजार अब खत्म, पहले कॉरिडोर में 14 स्टेशन, मिलेगी ये सुविधाएं..

By Aslam Abbas 239 Views
2 Min Read

बिहार के लोगों को मेट्रो की सेवा जल्द ही मिलने वाली है। सरकार की ओर से जल्द से जल्द काम निपटाने का आदेश कर्मचारियों को दिया गया है। दरअसल, 15 अगस्त 2025 तक पटना मेट्रो को चालू कर देने की योजना सरकार की है। इस बीच नया अपडेट भी सामने आ गया है। पटना मेट्रो का नया रूट चार्ट जारी कर दिया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि, पटना मेट्रो के फर्स्ट फेज का लेटेस्ट रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।

खबर के मुताबिक मलाही पकड़ी से आइएसबीटी का ट्रैक 14.45 किमी लंबा है और उत्तर-दक्षिण कारिडोर का हिस्सा है। शुरुआत में 6.63 किमी एलिवेटेड हिस्से में मेट्रो चलेगी। यह भी जानकारी दी गई कि, मलाही पकड़ी और आइएसबीटी के अलावा खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल स्टेशन होंगे।

इसके बाद के दिनों में मलाही पकड़ी से पटना यूनिवर्सिटी की ओर दो और स्टेशन जुड़ेंगे। पटना मेट्रो का एक कॉरिडोर 17.93 किमी लंबा है, जो दानापुर से नेहरू पथ होते हुए खेमनीचक के बीच है। बता दें कि, बिहार सरकार की ओर से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के सहयोग से इसे पूरा किया जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को पटना मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं। एक और अपडेट पटना मेट्रो को लेकर यह भी सामने आया है कि,पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के इस नए रूट को पटना एयरपोर्ट से बिहटा एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डीपीआर तैयार की जाएगी। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं, इसमें सुविधाओं की बात करें तो, शुरूआत में 3 रेक होंगे। इसमें करीब डेढ़ सौ यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। ज्यादा से ज्यादा 6 कोच के साथ इसका परिचालन होगा। सभी कोच वातानुकूलित होंगे। इनमें सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई कनेक्शन के साथ-साथ फोन चार्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें…बिहार को मिला एक और एक्सप्रेस-वे, 525 किमी होगी लंबाई, इन जिलों से होकर गुजरेगी

Share This Article