तेजप्रताप की गर्लफ्रेंड के भाई का आया बयान, बोले-जब एक लड़का-लड़की एडल्ट हो..

By Aslam Abbas 412 Views
1 Min Read

तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप को लेकर लालू परिवार में मचे घमासान के बीच अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव का बयान सामने आया है। पत्रकारों से बात करके हुए आकाश यादव ने कहा कि उन्होंने जो भी देखा है सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखा।  

आकाश यादव ने कहा कि एक लड़का-लड़की जब एडल्ट हों और वे खुद बोलें तो ज्यादा अच्छे से बात आएगी। दो एडल्ट लोगों का अगर विषय आता है तो हमें लगता है कि लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो वो ज्यादा अच्छे से आएगा।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश ने तेजस्वी को पिता बनने पर दी बधाई, इससे पहले कई नेताओं ने..

Share This Article