BSEB ने इंटर और 10वीं बोर्ड के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, इतने परसेंट छात्र हुए सफल

By Aslam Abbas 290 Views
1 Min Read

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक के विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इंटर में 61 फीसदी छात्र पास हुए हैं, तो मैट्रिक का रिजल्ट खराब रहा है। इसमें सिर्फ 32.93 फीसदी छात्र ही कामयाब हो पाए हैं।

बीएसईबी (BSEB) के अनुसार इंटरमीडियट की विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा में इस साल 45 हजार 524 शामिल छात्र हुए थे, जिसमें 27 हजार 829 सफल हुए हैं। इस तरह से कुल परीक्षार्थियों का 61 फीसदी हैं। इनमें 69.4  लड़की और 56.61 लड़के शामिल हैं।

बिहार बोर्ड के परिणाम जारी करने से छात्रों को आगे की पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी। अब विद्यार्थी किसी भी संस्थान में आगे पढ़ाई कर सकते है। उन्हें देर नहीं होगी। 

बिहार बोर्ड ने कहा है कि इन दोनों परीक्षाफल में अगर कोई विद्यार्थी खुश नहीं है तो वह आगामी 2 जून से 6 जून तक स्क्रुटनी के लिए आवेदन कर सकता है। जिसके लिए कल पोर्टल खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें…बिहार में शिक्षकों के तबादले पर बड़ा अपडेट, ACS एस. सिद्धार्थ ने तारीख का कर दिया ऐलान..

Share This Article