7.5 लाख रुपए की 80 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

By Team Live Bihar 73 Views
1 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई में उत्पाद पुलिस ने आज सुबह डुमरी चेक पोस्ट पर एक पिकअप गाड़ी से 80 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब की कीमत लगभग 7.5 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के देवघर से एक गाड़ी शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहा है।
डुमरी चेक पोस्ट पर वाहन की स्कैनिंग की गई। पिकअप में ऊपर कटहल लदा हुआ था और उसके नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। चालक धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शराब को समस्तीपुर ले जाया जा रहा था।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे विशेष निगरानी अभियान के तहत की गई है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी और मद्य निषेध विभाग के सचिव के निर्देश पर 24×7 जांच अभियान चल रहा है। पुलिस शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है

Share This Article