जमुई, संवाददाता
जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव से कुख्यात नक्सली और पूर्व एरिया कमांडर नरेश रविदास उर्फ पाताल रविदास को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया।
यह वही नक्सली है, जो वर्ष 2005 में मुंगेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के.सी. सुरेंद्र बाबू सहित कुल छह पुलिसकर्मी और 2008 में बांका जिले के बेलहर में तत्कालीन मुखिया समेत पांच लोगों की हत्या में शामिल रहा है। उसके खिलाफ खड़गपुर थाना कांड संख्या-04/05 और बौंसी थाना कांड संख्या-78/09 के तहत हत्या, षड्यंत्र, सीएलए एक्ट, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
झाझा एडीपीओ राजेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जे.बी.जोन के कुख्यात नक्सली बांका क्षेत्र के पूर्व नक्सली कमांडर नरेश रविदास उर्फ पाताल की गिरफ्तारी हुई है। देर रात जमुई एसपी को सूचना मिली कि बांका जिले में नक्सली गतिविधि को चलाने वाले कुख्यात नक्सली पूर्व एरिया कमांडर नरेश रविदास उर्फ पाताल झाझा के तेलियाडीह घर के पास आया हुआ है, पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए नरेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया।
एडीपीओ ने बताया कि गिरफ़्तार नक्सली मुंगेर जिले के तत्कालीन एसपी के.सी.सुरेंद्र बाबू और बांका जिले के बेलहर में तत्कालीन मुखिया समेत पांच लोगों की हत्या में शामिल रहा है। बता दें मुंगेर जिले के पुलिस अधीक्षक के.सी सुरेंद्र बाबू पांच अंगरक्षकों के साथ 5 जनवरी 2005 को भीम बांध वन्यजीव अभयारण्य के अंदर माओवादियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए थे।
मुंगेर के पूर्व एसपी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार 15 साल से था फरार, 5 अन्य हत्याओं में भी रहा है शामिल
