694 डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री ने दी नियुक्ति पत्र, मंगल पांडेय ने संविदा कर्मियों स्थाई करने की..

By Live Bihar 403 Views
1 Min Read

राजधानी पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वरीय चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दी है। इस मौके पर कुल 694 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी जल्द ही स्थायी होंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा है कि बिहार में जल्द ही जन-स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग (पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर) का गठन किया जाएगा, जिससे संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं दूर हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें…बिहार में इस दिन से होगी बारिश की बौछार, IMD ने जारी की चेतावनी

Share This Article