बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन दलों की बैठक है। इस बैठक को लेकर भाजपा जमकर निशाना साधा है। बीजेपी नेता ने कहा कि महागठबंधन में कई लोग मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रुप में घुम रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक-एक सीटों के लिए धक्का-मुक्की है। महागठबंधन की बैठक में किसी नतीजे की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
भाजपा नेता ने कहा कि 243 सीटों के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है। इनके घटक दलों में जो सीटों के लिए घमासान मचा हुआ है वह 400 सीट भी पूर्ति नहीं कर पाएगी। इनमें सीटों के लिए वाम दलों में भिड़त की नौबत है जबकि इनका तो जनाधार भी नहीं है। 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में पांच दल थे। इस बार संख्या बढ़कर सात हो गई है। आरजेडी और कांग्रेस की दावेदारी के आगे छोटे दल की क्या स्थिति होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
उधर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास पर आज होने वाली महागठबंधन की बैठक पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, “महागठबंधन की पिछली सभी बैठकों में आरजेडी और कांग्रेस के बीच यह प्रतिस्पर्धा देखी गई कि किसका पलड़ा भारी हो, इसलिए इस बैठक से भी कोई रिजल्ट नहीं निकलना है. यह महज दिखावे के लिए बैठक करते हैं.”
ये भी पढ़ें…लालू यादव से मिलने पहुंचे JDU के बड़े नेता, महागठबंधन की बैठक से पहले चुनावी हलचल तेज!
 
					
 
			
 
		 
		 
		 
		