तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर साधा निशाना, बोले-लाख कोशिश कर लें..सरकार बदलने के लिए जनता तैयार..

By Aslam Abbas 258 Views
3 Min Read

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वे लोग एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। तेजस्वी यादव ने आज कैबिनेट के तरफ से बिहार में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाये जाने वाले निर्णय पर कहा की कई एयरपोर्ट बनाने का फैसला पिछली महागठबंधन की सरकार में ही ले लिया गया था वैसे सिर्फ एयरपोर्ट बनने से कुछ नहीं होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए की हवाई जहाज़ के आसमान छूते भाड़े के बारे में क्या कहना है ? प्रधानमंत्री तो कहते थे चप्पल वाला भी हवाई सफ़र करेगा, आज क्या हाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जितनी बार आना है आए, लेकिन वो ये बताए की इस ग्यारह वर्ष में उन्होंने बिहार को क्या दिया? एक चीनी मिल तक को तो वो वापस शुरू नहीं करवा पाये।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने पहले दौरे में ही कहा था की हम बहुत जल्द चीनी मिली शुरू करवायेंगे और इसके चीनी से बनी चाय पियेंगे, हमे तो इंतज़ार है कि वो कब यहाँ के चीनी मिल की चीनी से बने चाय पियेंगे। इधर तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार की रणनीति में आने के सवाल पर कहा कि जिसको आना है आए कोई किसी को रोक थोड़े ना रखा है।

तेजस्वी यादव ने बिहार में दामाद आयोग की अपनी मांग को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बिहार सरकार से जीजा आयोग बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश में कितनी बेरोजगारी है ये लोग मुफ्त में राशन बाँटकर ही खुश है देश की चिंता इन लोगो को नहीं है देश में बेरोजगारी है गरीबी है महंगाई है लोगो के घर का क्या गया शिक्षा स्वास्थ्य का क्या हाल है। इसपर बात करनी चाहिए प्रधानमंत्री परिवारवाद का बात करते है बिहार आकर देखे क्या हो रहा है।

ये भी पढ़ें…BJP विधायक की पत्नी ने जीता ‘मिसेज बिहार 2025’ का खिताब, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल..

Share This Article