पटना एयरपोर्ट पर भारी हंगामा, दो दर्जन से अधिक यात्रियों के सामान छुटा, Air India ने की..

By Live Bihar 478 Views
2 Min Read

पटना एयरपोर्ट पर विमान कंपनियों की लापरवाही से यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार हुआ है जब एयर इंडिया की फ्लाइट यात्रियों का सामान छोड़ आई है। हंगामे के कारण पटना एयरपोर्ट पर काफी देर तक गहमागहमी बनी रही। इसके बाद समझाने के बाद यात्रियों का गुस्सा कम हुआ।

दरअसल आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2936, चेन्नई से पटना पहुंची। फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे, लेकिन करीब दो दर्जन से अधिक यात्रियों के सामान विमान में ही छोड़ दिया गया। जैसे ही विमान लैंड हुआ, अनाउंसमेंट किया गया कि यात्रियों का लगेज 4 नंबर बेल्ट पर आएगा। लेकिन जब यात्री वहां पहुंचे तो उन्हें सामान नहीं दिखा।

एयर इंडिया की ओर से बाद में बताया गया कि विमान में वजन अधिक होने की वजह से लगेज लोड नहीं किया जा सका। इस पर नाराज यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ और CISF जवानों को हस्तक्षेप करना पड़ा। कई यात्रियों को अगली फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन सामान न मिलने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

येे भी पढ़ें…11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेताओं ने स्वस्थ रहने का दिया पैगाम, पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य आयोजन..

Share This Article