बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी, दो की मौत, 50 से अधिक जख्मी

By Aslam Abbas 575 Views
2 Min Read

बिहार के मधुबनी जिले से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा का शिकार हुआ है। इस हादसे में 50 लोग घायल हुए हैं और 2 की मौत हुई है। यह हादसा इटावा में एक्सप्रेस वे पर पोल नंबर 104 के पास हुआ है।

इटावा डीएम (DM) शुभ्रांत कुमार शुक्ला के मुताबिक सुबह-सुबह मधुबनी से नई दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें लगभग 52, 55 लोग सवार थे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा जाते समय सड़क से फिसल गई। 2 लोगों की मौत हो गई और 30-35 लोगों को मामूली चोटें आईं। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस का अनुमान है कि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण यह भीषण हादसा हुआ है. इटावा के एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है. बस के मालिक और ऑपरेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की गई है. इस भीषण हादसे के बाद  एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें…तेजप्रताप यादव को मिला अखिलेश यादव का साथ, वीडियो कॉल पर पूछा- चुनाव की तैयारी कैसी? जानिए जवाब..

Share This Article