राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश,एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए अलर्ट जारी

By Aslam Abbas 358 Views
2 Min Read

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मानसून की सक्रियता साफ-साफ दिख रही है। मानसून की बारिश रुक-रुककर लगातार हो रही है।वहीं, बारिश के कारण तापमान में गिरावट से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत जरूर मिली है। राजधानी पटना में लगातार पिछले दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में झमाझम बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया।

मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों के लिए ऑरेंज तो वहीं 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश, वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है तो वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के 23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया। इनमें भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश को लेकर चेतावनी है। तो वहीं, भोजपुर, बक्सर, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा जिले में भी बारिश का अलर्ट है।

इधर, मौसम विभाग की ओर से 2 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस बीच राज्य में व्यापक स्तर पर भारी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन, 30 जून से 1 जुलाई के बीच कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान तापमान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हवाएं अगले दो दिनों तक पूर्व दिशा से 10–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, इसके बाद पछुआ हवा सक्रिय हो सकती है। इस तरह से लोगों को अलर्ट रहने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें…बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Share This Article