बिहार विधानसभा में 48 करोड़ की लागत से बनेगा डिजिटल म्यूजियम, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

2 Min Read

बिहार की लोकतांत्रिक विरासत को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बिहार विधानसभा परिसर में एक डिजिटल म्यूजियम बनाने का काम शुरू होने वाला है। इस संग्रहालय को 1.74 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 48.76 करोड़ रुपये तय की गई है।

इस संग्रहालय में बिहार विधानसभा की शुरुआत से लेकर अब तक के मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्षों और विधायकों की जानकारियां डिजिटल फॉर्मेट में संजोई जाएंगी। इसके अलावा पिछले सौ वर्षों के विधायी कार्यों, ऐतिहासिक बहसों और अहम फैसलों को भी विजुअल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी को बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा से जुड़ाव महसूस हो सके।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने जानकारी दी है कि यह म्यूजियम एक मंजिला भवन होगा, जिसमें पाँच आकर्षक डिजिटल गैलरियां होंगी. इन गैलरियों में बिहार की विधायी यात्रा को क्रमबद्ध ढंग से दर्शाया जाएगा. इसके साथ ही 356 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 50 लोगों की मीडिया गैलरी और एक कंफ्रेंस हॉल भी इस भवन का हिस्सा होंगे।

इस म्यूजियम में 356 लोगों की क्षमता वाला एक आधुनिक ऑडिटोरियम और 50 लोगों की क्षमता वाला एक मीडिया गैलरी भी होगा। इसके अतिरिक्त 50 लोगों के लिए एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा। यह परियोजना न केवल ऐतिहासिक दस्तावेजों का डिजिटल संग्रह होगी, बल्कि बिहार की राजनीतिक परंपरा को सहेजने और इसे शिक्षात्मक और प्रेरणादायक बनाने का केंद्र भी बनेगी। विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में इस परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए भवन निर्माण विभाग सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें…50 नई नमो भारत एसी ट्रेन चलाने की तैयारी, बिहार के इन शहरों से होकर गुजरेगी

Share This Article