प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह बने  PPU के नए कुलपति, राजभवन ने जारी की अधिसूचना

2 Min Read

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) को स्थायी कुलपति मिल गया। पटना के ठाकुर प्रसाद सिंह (TPS) कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे संबंधित राज्यपाल सह कुलाधिपति के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट आर. चोंग्थू के हस्ताक्षर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार, प्रो.उपेंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षों के लिए होगा।

बता दें कि प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह 31 मई 2025 को टी.पी.एस. कॉलेज से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले कॉलेज के छात्रसंघ द्वारा ‘विदाई सह सम्मान समारोह’ में भावभीनी विदाई दी गई थी। प्रो. सिंह शिक्षण, प्रशासनिक दक्षता और अनुशासन के लिए चर्चित रहे हैं। उन्हें शिक्षकों और छात्रों के बीच एक लोकप्रिय और दूरदर्शी शैक्षणिक प्रशासक के रूप में जाना जाता है।

इससे पहले विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो. शरद कुमार यादव कार्यरत थे। अब प्रो. सिंह के आने से विश्वविद्यालय को एक स्थायी नेतृत्व मिलने की आशा बंधी है। प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह की शैक्षणिक पृष्ठभूमि मजबूत रही है। उन्होंने हिन्दी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है और विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में हिस्सा लिया है। उन्होंने कई शोध पत्र और शैक्षणिक लेख प्रकाशित किए हैं। साथ ही वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा प्रायोजित कई परियोजनाओं से भी जुड़े रहे हैं।

अब जब विश्वविद्यालय को एक अनुभवी और स्थायी कुलपति मिल गया है, तो शैक्षणिक सत्र 2025-26 को लेकर छात्रों और शिक्षकों में नई उम्मीदें हैं। छात्र सुविधाओं का विस्तार, परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता, और अनुसंधान को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर प्रो. सिंह के नेतृत्व में ठोस पहल की संभावना है।

ये भी पढ़ें…वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने दिया धरना, कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप कुलपति आवास के सामने धरना पर बैठे सिंडिकेट के सदस्य

Share This Article