मुजफ्फरपुर जिले को मिला सिक्स लेन सड़क का तोहफा, निर्माण कार्य पर खर्च होंगे ₹90 करोड़

By Aslam Abbas 3.4k Views
2 Min Read

मुजफ्फरपुर जिले में सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है। जिले के चांदनी चौक से बखरी तक 7.65 किलोमीटर लंबी सिक्स लेन सड़क के निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो गई है। पथ निर्माण विभाग ने इसका टेंडर सिवान की आदर्श कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा है। इस सड़क के चौड़ीकरण पर 89.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

वर्तमान में यह सड़क दो लेन की है और भारी वाहनों के दबाव के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क की चौड़ाई दोनों ओर 10-10 मीटर बढ़ाई जाएगी और बीच में डिवाइडर के साथ ग्रिल भी लगाई जाएगी ताकि दुर्घटनाओं की आशंका कम हो।

इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि विभाग के पास पहले से ही पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या हो सकती है, जिसे प्रशासनिक सहयोग से हल किया जाएगा।

इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, खासकर उन लोगों को जो जीरोमाइल से होकर दरभंगा हाइवे तक जाते हैं। सड़क के चौड़ीकरण से यात्रा का समय बचेगा और यातायात सुचारू होगा। निर्माण एजेंसी को सात वर्षों तक सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जिससे इसकी गुणवत्ता बनी रहेगी। वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है और जल्द ही कागजी प्रक्रियाएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू होगा।

ये भी पढ़ें...CM नीतीश ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, JP पथ को लेकर दिया बड़ा निर्देश..

Share This Article