आम आदमी पार्टी ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा झटका, बिहार विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने का ऐलान..

By Live Bihar 351 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। साथ ही बिहार चुनाव में आप का विपक्ष के इंडिया गठबंधन के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अपने दम पर अकेले ही चुनाव में उतरेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप का अकेले ही चुनाव में उतरेगी, बिहार विधानसभा में किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी सभी तरह की तैयारी कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के बैनर तले उतरने का फैसला सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. ऐसे में बिहार में उनके साथ या इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं होगा. आप बिहार की किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी की कमान किन नेताओं के हाथों में होगी इसे लेकर भी जल्द ही घोषणा की जाएगी. साथ ही अरविंद केजरीवाल सहित कई अन्य आप नेता बिहार में चुनाव प्रचार भी करेंगे।

ये भी पढ़ें…कुछ लोगों को बिहार का सीएम बनने की हड़बड़ी : हम प्रवक्ता नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी एनडीए

Share This Article