चाट दुकान पर मारपीट, 5 घायल

By Team Live Bihar 56 Views
2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। घायलों की पहचान मो. आलम उनका बेटा सादाब रजा, मोहम्मद सायक, आसिफ रजा, नाहिद आलम, सबी रजा और गोलू के रूप में हुई है।
घायल मो. आलम ने बताया कि उनका बेटा सादाब रजा अपने दोस्तों के साथ किसी दुकान पर खाना खा रहा था। इसी दौरान समिति प्रतिनिधि कमरूजमा, हसनैन, ताहमीद समेत 12 लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और उनसे मारपीट करने लगे।
बताया कि हमलावरों ने आसिफ रजा और नाहिद पर धारदार हथियार से पीछे से वार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। सादाब रजा, मोहम्मद सयाक और सबी रजा को भी लाठी-डंडों से पीटा गया। सभी घायलों को बहादुरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
आरोपित समिति प्रतिनिधि कमरूजमात ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी। मैं इस दौरान मामले को शांत कराने गया, इतने में ही मैने बस मामले को शांत कराने की कोशिश की थी। ये सभी आरोप बेबुनियाद है।
घायल पक्ष ने बहादुरगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए है। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया, घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article