भोजपुर में बिहार बंद का रहा मिला जुला असरआरा और बिहियां में ट्रेन रोक रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा

3 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
बिहार में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में विपक्षी दलों के साझा बिहार बंद का बुधवार को आरा में मिला जुला असर देखने में आया। राजद, कांग्रेस, भाकपा माले और विपक्षी दलों से जुड़े संगठन के नेताओं ने भोजपुर जिले के आरा, बिहियां, जगदीशपुर, उदवंतनगर, पीरो, शाहपुर में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और जगह जगह सड़क जाम कर आगजनी की। आरा रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए ट्रेने रोक कर प्रदर्शन किया गया। भाकपा माले और आइसा के नेताओं ने पटरीयों पर बैठ कर रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की और कुछ मिनट के लिए मैसूर रानी कमलापति सहरसा ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया।
लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस ने उन्हें खदेड़ डाला। आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोके जाने की सूचना मिलते ही डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज दल बल के साथ स्टेशन पहुंचे और ट्रेन रोक रहे प्रदर्शनकारियों को स्टेशन से बाहर निकाला गया। आरा में निजी बस स्टैंड के सामने आरा -सासाराम मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी की गई। इस दौरान वोटर वेरिफिकेशन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा चल रहे कार्य का विरोध करते हुए नारेबाजी भी होती रही। इस सड़क जाम और प्रदर्शन में भाकपा माले, राजद और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
विपक्षी दलों के बिहार बंद के दौरान जगह जगह किये गए सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन के कारण आरा -पटना, आरा -सासाराम, आरा -बक्सर मुख्य सड़क पर दो -तीन घंटो तक यातातात प्रभावित रहा और वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। उधर जगदीशपुर, पीरो, शाहपुर, संदेश, कोइलवर, बड़हरा आदि इलाकों में भी इंडी गठबंधन के नेताओं ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किये।
बिहार बंद के दौरान सड़क जाम और प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते हुए इंडी नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण एक साजिश है। यह नोटबंदी से खतरनाक वोट बंदी है। भोजपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर निकाले गए जुलूस, प्रदर्शन, सड़क एवं ट्रेन जाम में राजद के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक राम, भाकपा माले के नेता दिलराज प्रीतम, अमित कुमार बंटी, कांग्रेस नेता अमित कुमार द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, अशोक कुमार सिंह यादव, राजद नेता विनोद चंद्रवंशी, दिलेश्वर यादव, भीम यादव, पूर्व विधायक सरोज यादव, आइसा नेता मो. सब्बीर सहित सैकड़ो नेता अलग अलग जगहों पर आयोजित बंद में शामिल थे।

Share This Article