पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और CISF की टीम अलर्ट पर, खोजी कुत्ता भी..

3 Min Read

जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खबर के अनुसार एयरपोर्ट के डायरेक्टर को मेल कर बम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद सीआईएसएफ और पुलिस की टीम को अलर्ट कर दिया गया। पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है। हाल के दिनों में कई बार ऐसे धमकी भरे फोन कॉल और मेल पहले भी आये हैं जिसमें पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर को मेल करके दी गई धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। साथ ही इस प्रकार की धमकी के पीछे कौन लोग हैं। इसको लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है। किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए तमाम सुरक्षा इंतजामों को देखा जा रहा है।

इसके पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्हें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने अपने अकाउंट का नाम टाइगर मिराज इदरीसी बताया है। वहीं इसको लेकर जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने ट्विट कर राजद पर आरोप लगाया है।

वहीं धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर लोजपा (रा) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान को बम से उड़ाने की सीधी धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें…मध निषेध विभाग के DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर निगरानी विभाग का रेड, भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद

Share This Article