पवित्र महीना सावन के शुरु होते ही बिहार के सुल्तानगंज में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देवघर जाने वाली हर रास्ते पर श्रद्धालुओं की गूंज सुनाई दे रही है। बता दें कि 14 जुलाई को पहली सोमवारी के साथ इसका मुख्य चरण शुरू होगा। हर साल की तरह इस बार भी लाखों शिवभक्त ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं। सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर भक्त 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा तय कर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जल अर्पण करेंगे।
प्रबंधन समिति के अनुसार हर दिन करीब 5 लाख श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचकर जल उठायेंगे और फिर देवघर के लिए रवाना हो जायेंगा। इस भारी भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने लगभग 800 जवान और दर्जनों की संख्या में अफसर 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किए गए। ताकि सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच रास्ते में किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। शहर में जाम की समस्या न हो, इसके लिए तीन दिशाओं में कुल छह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां करीब दो हजार गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी। साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पूजा सामग्री के स्टॉल के लिए भी विशेष तैयारी की गई है। इससे श्रद्धालुओं को सामान खरीदने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
ये भी पढ़ें…कल से शुरु हो रहा पावन श्रावण महीना, जानिए धार्मिक आस्थाएं..