थानेदार की दबंगई का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग क्लर्क के बाद कॉलेज की महिला कर्मचारी ने थानेदार पर लगाया पिटाई करने का आरोप

3 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
विष्णु देव नारायण सिंह इंटर कॉलेज के क्लर्क विशाल कुमार (29) ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद कॉलेज की आदेशपाल कुमारी शबनम ने थानेदार पर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। साथ ही सीएम-पीएम से लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिख कर शिकायत की है।
कॉलेज की आदेशपाल कुमारी शबनम ने बताया कि शनिवार को 11:30 बजे रामपुर हरी थानाध्यक्ष दल बल के साथ कॉलेज पहुंचे। महिला का कहना है कि थानेदार डराने धमकाने के लिए यहां आए थे। उनका कहना था कि विशाल पर सभी स्टाफ एफआईआर दर्ज कराएं, क्योंकि उसने मुझे फंसाया है।
थानेदार ने सबसे पहले अकाउंटेंट के कमरा का ताला तुड़वाया। कमरा की तलाशी ली। थानेदार को शक है कि कोई लूट हुई ही नहीं है और विशाल झूठा आरोप लगा रहा है। इसलिए थानेदार ने कमरे की तलाशी ली। सभी स्टाफ को धमकी देने लगे कि मीडिया में मेरा नाम उछाला है, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं, नहीं कीजिएगा तो हम सबको गलत आरोप लगा कर फंसा देंगे।
महिला को इसलिए धमकी दी है कि थानेदार को लगता है कि महिला ने हॉस्पिटल में थानेदार का वीडियो बनाया जब वो विशाल से मारपीट मामले में माफी मांग रहे थे। महिला ने ही वीडियो को वायरल कर दिया। महिला डरी हुई है इसलिए वरीय पुलिस अधिकारी के पास नहीं गई है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सभी स्टाफ डर गए और बोले कि ठीक है, आप जो बोलेंगे, वो करेंगे। लेकिन, हम लोगों को कुछ मत कीजिए। उसके बाद मुझसे रूम में बंद कर पूछताछ की। मैंने थानेदार से कहा था कि मुझे कुछ भी नहीं पता है। थानेदार ने मुझे चार-पांच थप्पड़ मारा। कॉलेज के दो स्टाफ के साथ मुझे भी थाना लाया गया।
पीड़िता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, राष्ट्रीय महिला आयोग, डीजीपी, आईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी को डाक के माध्यम से शिकायत भेजी है। सभी से इंसाफ की गुहार लगाई है। दरअसल, कॉलेज के क्लर्क विशाल मंगलवार को 2,11,200 रुपए सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सारे पैसे लूट लिए। वो इसकी शिकायत करने रामपुर हरी थाने पहुंचे थे। वहां थानेदार पर मारपीट करने का आरोप है। इसी मामले में अब शनिवार को थानेदार पर महिला लेखपाल के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि रामपुरी हरि थानाध्यक्ष के पिटाई के आरोप मामले में एएसपी पूर्वी की ओर से जांच किया जा रहा है। महिला ने हमारे पास कोई शिकायत नहीं की है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article