सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक और दुकानदारों की सुरक्षा की मांग

2 Min Read

मधुबनी, संवाददाता
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी जवान और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। एक एसएसबी जवान वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के बिना एक दुकानदार के गोदाम में छापेमारी करने पहुंच गया। दुकानदार और ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। मामला बढ़ता देख पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।
रविशंकर प्रसाद सिंह, सोनू सिंह, सुमित कुमार सहित कई ग्रामीणों ने पिपरौन एसएसबी कैंप के जवान चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि यह जवान तस्करों से मिलीभगत कर ईमानदार दुकानदारों को परेशान करता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जवान शराब पीने का आदी है और तस्करों के साथ शराब पीते हुए देखा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जवान दलालों के माध्यम से दुकानदारों से अवैध वसूली करता है। पैसे न देने पर ग्राहकों का सामान जब्त कर लेता है।
पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जवान की संलिप्तता या लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक और दुकानदारों की सुरक्षा की मांग की है।

Share This Article