गंडक नदी पर पीपा पुल हटने से 110 किमी बढ़ा रास्ता

By Team Live Bihar 116 Views
2 Min Read

बेतिया, संवाददाता
बेतिया जिले के ठकराहा प्रखंड में गंडक नदी पर बने पीपा पुल को बारिश के कारण हटा दिया गया है। इसके साथ ही पिछले चार दिनों से नाव सेवा भी बंद है। जिसके कारण श्रीनगर, मोतीपुर के भगवानपुर और आसपास के गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
श्रीनगर में शिक्षण कार्य के लिए गए कई शिक्षक नाव की पंखी टूटने के कारण वहीं फंसे हुए हैं। किसान, मजदूर, शिक्षक और महिलाएं जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता नाव पर सवार होकर वोट मांगते हैं, लेकिन अब कोई दिखाई नहीं दे रहा।
शिक्षिका प्रेमशीला जयसवाल ने बताया कि नाव में भीड़ इतनी होती है कि हर दिन डूबने का खतरा बना रहता है। शिक्षक नीरज कुमार तीन दिनों से घर नहीं लौट पाए हैं। पिछले साल पूजा घाट पर नाव डूबने से शिक्षक बाल-बाल बचे थे।
अब नदी पार करने का एकमात्र विकल्प घोड़ा हवा घाट के रास्ते गोपालगंज के जादोपुर होते हुए 110 किलोमीटर का सफर है। शिक्षकों को स्कूल समय पर पहुंचने के लिए सुबह 5 बजे घर से निकलना पड़ता है। देरी होने पर ऐप में लोकेशन अपडेट नहीं होती और उन्हें गैरहाजिर माना जाता है।
प्रभारी बीईओ राकेश कुमार के अनुसार, समस्या की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जा चुकी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी भी भेजी जा रही है।

Share This Article