सुपौल, संवाददाता
सुपौल में दहेज के लिए विवाहिता को जहर देने का मामला सामने आया है। राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी गांव में मोमीना खातून(19) को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर जहर पिला दिया। मोमीना की शादी मो. जिब्राईल से हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। कुछ महीने पहले भी मारपीट का मामला राघोपुर थाने तक पहुंचा था। थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और आगे प्रताड़ना न करने का बॉन्ड भरा गया।
बीती रात करीब 8 बजे ससुराल वालों ने फिर मोमीना के साथ मारपीट की। उसे धमकी दी गई कि अगर मायके से पैसे नहीं लाई तो जहर दे दिया जाएगा। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद उसे जहर पिला दिया गया। मोमीना को पहले राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मोमीना की चार छोटी संतानें हैं। सास रवीना खातून ने थाने में हुए समझौते की बात मानी, लेकिन जहर देने के आरोप को झूठा बताया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर प्रारंभिक जांच की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के परिजनों से लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दहेज के लिए विवाहिता को पिलाया जहर, महिला की हालत गंभीर
