तेजस्वी यादव के साथ बड़ी साजिश..वोटर आईडी में गलत EPIC नंबर, चुनाव आयोग ने कर दिया खुलासा

By Aslam Abbas 922 Views Add a Comment
3 Min Read

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची जारी किया। इसके बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कई गंभीर सवाल उठाया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता करके कहा था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। लेकिन तेजस्वी यादव का दावा गलत साबित हुआ। चुनाव आयोग ने सबूत दिखाकर उनके  एपिक नंबर के साथ वोटर लिस्ट में नाम दिखाया। तेजस्वी यादव जिस एपिक नम्बर को दिखाकर अपना दावा कर रहे थे, उनके दावे के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने सबूत दिखाकर बताया कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं।

बता दें कि तेजस्वी यादव का नाम पटना जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। तेजस्वी यादव ने बताया था कि उनका एपिक नंबर RAB2916120 था लेकिन चुनाव आयोग ने इसे गलत बताते हुए तेजस्वी का एपिक नंबर RAB0456228 बताया। आयोग ने आनन फानन में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है।

आयोग ने कहा कि इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जाँच की गई। इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है। वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है। पूर्व में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था।

तेजस्वी यादव के साथ बड़ी साजिश..वोटर आईडी में गलत EPIC नंबर, चुनाव आयोग ने कर दिया खुलासा 1

दरअसल, तेजस्वी यादव के पास जो मतदाता पहचान पत्र है उसमें एपिक नंबर RAB2916120 है। लेकिन चुनाव आयोग की ओर से उनका एपिक नंबर RAB0456228 बताया गया। पटना जिलाधिकारी की ओर से तेजस्वी यादव द्वारा बताए गए एपिक नंबर को गलत बताया गया तो तेजस्वी ने इस पर हैरानी जताई। उन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र  जारी किया जिस पर  एपिक नंबर RAB2916120 दर्ज है। उन्होंने हैरानी जताई कि जब मेरे पास वोटर आईडी कार्ड अलग है तो मेरा एपिक नम्बर कैसे बदला ?

ये भी पढ़ें…मतदाता सूची से तेजस्वी यादव का कटा नाम, बोले-बिना कारण के SIR मेें 65 लाख वोटर्स गायब हो गए..

Share This Article