भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के सबसे ज्यादा रन, सिराज के सबसे ज्यादा विकेट, जानिए ICC रैंकिंग..

By Aslam Abbas 148 Views Add a Comment
2 Min Read

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते। इस सीरीज में शुभमन गिल सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने कुल 754 रन बनाए। वहीं सिराज कुल 23 विकेट चटका कर सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। यहां जानिए भारत के ये दोनों धुरंधर आईसीसी रैंकिंग्स (ICC Rankings) में किस स्थान पर हैं।

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अभी टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं और उनके रेटिंग 754 है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भी हैं। पंत अभी सातवें और जायसवाल आठवें स्थान पर हैं। फिलहाल बल्लेबाजों के टॉप-5 में कोई भारतीय नहीं है।

दूसरी ओर मोहम्मद सिराज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-20 में भी नहीं हैं। सिराज अभी रैंकिंग में 27वें पायदान पर हैं और उनकी रेटिंग 605 है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीयों की लिस्ट देखें तो उनमें जसप्रीत बुमराह (1) और रवींद्र जडेजा (14) मोहम्मद सिराज से आगे हैं।

टेस्ट में भारत के टॉप-5 बल्लेबाज ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल हैं. गिल, पंत और जायसवाल टॉप-10 में शामिल हैं, जबकि जडेजा 29वें और राहुल 36वें पायदान पर हैं। वहीं टेस्ट में जसप्रीत बुमराह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के नंबर-1 गेंदबाज हैं. टेस्ट में टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों की सूची में रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर हैं।

ये भी पढ़ें…शुभमन गिल के बल्ले की कीमत कितनी? क्रिकेटरों को फ्री में मिलते हैं बल्ले, जानिए

Share This Article