आदापुर के मुखिया स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित लाल किले के खास मेहमान बनेंगे आदापुर के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह

By Team Live Bihar 132 Views
2 Min Read

रक्सौल, संवाददाता
पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर प्रखंड अंतर्गत बेलवा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह को ‘ कैच द रेन ‘ अभियान में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। जल शक्ति मंत्रालय ने जिन शीर्ष 100 प्रदर्शनकर्ताओं का चयन किया है, उसमे इनका नाम शामिल है।
इस उपलब्धि के तहत जितेंद्र कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी इस वर्ष 15 अगस्त को दिल्ली स्थित लाल किले पर आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होंगे।
मुखिया श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में बेलवा पंचायत में 25 जल संचयन संरचनाएं बनवाई हैं। इसके साथ ही वृक्षारोपण, सतत कृषि, और सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से जल संरक्षण को जन आंदोलन में बदला।
मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। हमने इसे पंचायत के हर नागरिक का दायित्व बनाया है। इस कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना मेरे लिए और मेरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह 13 अगस्त को पटना से दिल्ली रवाना होंगे, जहां 15 अगस्त को वे लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे। यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूर्वी चंपारण की मिट्टी और वहां के सामूहिक प्रयासों की जीत है।

Share This Article