बिहार सरकार का आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल कुछ दिनों से काफी विवादों से घिरा हुआ है। साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी चल रहा है। कभी किसी ट्रैक्टर के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है तो कभी किसी कुत्ते के नाम पर। लेकिन अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से समस्तीपुर जिले में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पहुंच गया। मामला मोहिउद्दीननगर प्रखंड से जुड़ा है, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रंप के पूरे परिवारिक विवरण के साथ फॉर्म भर दिया।
आवेदन की तारीख 29 जुलाई 2025 है और फॉर्म पूरी तरह से ऑनलाइन भरा गया है। आवेदनकर्ता का नाम “डोनाल्ड जॉन ट्रंप”, पिता का नाम “फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप” और माता का नाम “मैरी ऐनी मैकलियोड” दर्ज किया गया है। इसके अलावा गांव हसनपुर, वार्ड संख्या 13, डाकघर बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर, राज्य बिहार लिखा गया है। ईमेल आईडी donaldtrumpofficial@gmail.com. भी दर्ज है। इसमें उद्देश्य “वोटर कार्ड” बनाने के लिए निवास प्रमाण पत्र की मांग की गई है।
हाल ही में मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से भी किसी ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया था। इतना ही नहीं, दरिंदा नाम के व्यक्ति ने राक्षस को पिता बताते हुए आवेदन किया था। ये घटनाएं बताती हैं कि पोर्टल पर कोई भी नाम दर्ज कर फॉर्म भरा जा सकता है और उसके आधार पर निवास प्रमाण पत्र भी बन सकता है।
मौजूदा समय में बिहार सरकार की डिजिटल व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सर्विस प्लस पोर्टल पर ऐसी फर्जी प्रविष्टियों की जांच का कोई मजबूत तंत्र न होना, सिस्टम की गंभीर खामियों को उजागर करता है। फॉर्म में “स्वयं शपथ पत्र” के जरिए दिए गए झूठे दावों को सत्यापित किए बिना दस्तावेज बनाना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है। मोहिउद्दीननगर में सिर्फ अभी आवेदन ही आया है अभी तक उसे निर्गत नहीं किया गया है। सूत्रों का मानना है कि यह मामला अब साइबर थाने तक पहुंच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें…नीतीश कैबिनेट ने 36 एजेंडों पर लगाई मुहर, रसोइया को 3300 और फिजिकल शिक्षक को 16 हजार मानदेय