बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

By Aslam Abbas 107 Views Add a Comment
3 Min Read

बिहार के सभी जिलों में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गई है। अगस्त महीने की शुरुआत से ही कई जिलों बारिश हो रही है। कभी उत्तर बिहार, तो कभी दक्षिण बिहार में लगातार मौसम बदल रहा है। राजधानी पटना में तीन-चार दिनों बाद फिर से मॉनसून ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। पटना सहित कई जिलों में आज सुबह तक बारिश दर्ज की जा रही है।

वहीं, आज 9 जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी दी गई है। जिनमें शिवहर, सीतामढ़ी, भागलपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिला शामिल हैं। इन जिलों के अधिकांश स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ मेघ गर्जन, बिजली चमकने और वज्रपात की बड़ी चेतावनी दी गई है।

इसके अलावा, आज उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना में कल शाम से ही मॉनसून ने करवट ले लिया और उसके बाद से देर रात से सुबह तक बारिश दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग ने सुबह पटना के अलावा बक्सर, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली में सुबह 7 बजे तक लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना सहित नालंदा, वैशाली, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद में आज पूरे दिन बादल बने रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.

बीते शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी से लेकर मध्यम स्तर की बारिश दर्ज हुई. इसमें सबसे अधिक औरंगाबाद में 120.4 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 108, अररिया में 101.6, बक्सर में 75.8, सिवान में 70.4 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई।

वहीं, दरभंगा में 62.6, मधुबनी में 62.02, लखीसराय में 59.2, शिवहर में 58.2, रोहतास में 55.4, गया में 52, किशनगंज में 49.2, भोजपुर में 48.4, सुपौल में 44, अरवल में 40.2, पटना के अथमलगोला में 37.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई. यह रिकॉर्ड दिन 12:00 बजे से पहले का है। वहीं, शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद से पटना, सिवान, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नालंदा, सहरसा, दरभंगा सहित कई जिलों में देर शाम से झमाझम बारिश शुरू हुई।

बारिश के साथ-साथ शुक्रवार को राज्य के तापमान में भी गिरावट रही। सबसे अधिक तापमान बेगूसराय में 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा, तो राजधानी पटना में 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 31.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान कटिहार में 29 डिग्री सेल्सियस रहा और राज्य का औसत तापमान 32 डिग्री के करीब दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें…बिहार गौरव पार्क का जल्द होगा निर्माण, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण, जानिए

Share This Article