डबल EPIC विवाद पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की सफाई

By Team Live Bihar 101 Views
1 Min Read

बिहार में दो EPIC नंबर विवाद पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी। उन्होंने बताया कि उनका और परिवार का नाम पहले पटना के कदम कुआं स्थित बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में था। अप्रैल 2024 में उन्होंने नाम लखीसराय विधानसभा में जुड़वाने और बांकीपुर से विलोपित कराने के लिए फॉर्म भरा था।

सिन्हा के अनुसार, विलोपित करने का फॉर्म जमा करने के बावजूद किसी कारण नाम हटाया नहीं गया। प्रारूप प्रकाशन के बाद जब परिवार के लोगों ने नाम दोनों जगह होने की जानकारी दी, तो उन्होंने BLO को बुलाकर दोबारा विलोपित का फॉर्म भरकर रिसीविंग ली। “मैंने पिछली बार लखीसराय में ही वोट किया है, इस बार भी वहीं करूंगा,” उन्होंने कहा।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने आरोप लगाया कि “जंगलराज के युवराज” जानबूझकर गलत तथ्यों के आधार पर संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कमजोरी छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगाना राज्य की राजनीति को कलंकित करने जैसा है। सिन्हा ने यह भी दावा किया कि सभी कागजी प्रमाण उनके पास मौजूद हैं और वे संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान करते हैं।

Share This Article