मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज में मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन से सूबे खेल की नई मशाल की उम्मीद जगी है।
खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किया था । दूसरे दिन बिहार गीत के साथ मशाल खेल प्रतियोगिता आरंभ हुआ। प्रतियोगिता में अंडर 14 अंडर 16 बालक /बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने खेल का जोहर दिखाया। दूसरे दिन खेल मैदान में फुटबॉल, कबड्डी ,बॉल थ्रो ओर लांग जम्प विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने कहा कि मशाल खेल का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में युवा एथलीट की पहचान करना उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करना है। साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच देना है।
मशाल प्रतियोगिता में कबड्डी अंडर 14 बालिका में किशनगंज ब्लॉक प्रथम स्थान एवं उपविजेता कोचाधामन रहा । जबकि क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर 14 बालिका वर्ग नैंसी बेगम ,टेढ़ागाछ द्वितीय स्थान मम्पी बेगम प्रखण्ड दिघलबैंक ,तृतीय स्थान तौसीफ़ा बेगम,किशनगंज विजयी रही। अंडर 14 बालक बॉल थ्रो में प्रथम स्थान नारायण कुमार दिघलबैंक, द्वितीय स्थान दुर्गा मुर्मू ठाकुरगंज, तृतीय स्थान याजदानि किशनगंज ब्लॉक चतुर्थ स्थान प्रिंस कुमार टेढ़ागाछ विजयी रहा । बॉल थ्रो अंडर 16 बालिका प्रथम निर्मल कुमारी दिघलबैंक, द्वितीय स्थान नेहा कुमारी ठाकुरगंज, तृतीय स्थान नाजनी बेगम टेढ़ागाछ , विजयी रहा । क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 16 बालक वर्ग प्रथम आदित्य साह ठाकुरगंज, द्वितीय अजय कुमार गणेश दिघलबैंक ,तृतीय स्थान कर्ण कुमार सिंह टेढ़ागाछ ,चतुर्थ स्थान अतिज्ञा कुमार , बहादुरगंज विजय रहा । फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 बालक विजेता ठाकुरगंज उपविजेता दिघलबैंक रहा। सभी खिलाड़ियों ने सभी विजेता ओर उपविजेता खिलाड़यों को अंतिम दिन समापन दिवस में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article