नालंदा, संवाददाता
नालंदा में रविवार की रात पति ने घरेलू कलह की वजह से पत्नी की हत्या कर दी थी। पति ने कुदाल से सिर धड़ से अलग कर दिया था। घटना का खुलासा सोमवार की सुबह हुआ। वहीं मंगलवार को आरोपी का शव गांव के ही चिमनी भट्ठा के पास से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव का है।
संजय मांझी ने अपनी पत्नी गिरानी देवी (50) की कुदाल से काटकर रविवार रात हत्या कर दी थी। घटना का खुलासा सोमवार की सुबह हुआ था। जब बेटा धनतेरस मांझी सुबह घर पहुंचा था। वह गांव के ही पंचायत भवन में सो रहा था।
मंगलवार को संजय मांझी का शव गांव से करीब 300 मीटर दूर चिमनी भट्ठा के पास से बरामद किया गया है। मृतक के बेटे धनतेरस मांझी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पिता का शव चिमनी भट्ठा के पास पड़ा हुआ है। जब वहां पहुंचे तो देखा कि पिता मुंह के बल गिरे हुए हैं। चेहरे पर मामूली चोट है। सम्भवतः भगाने के क्रम में वह ईंट भट्ठा के पास मुंह के बल गिर गए और उनकी मौत हो गई।
इस मामले में इस्लामपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि संदिग्ध हालत में हत्यारोपी का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। शरीर पर किसी तरह के जख्म या चोट के निशान नहीं है। पत्नी की हत्या करने के बाद मृतक घर से फरार हो चुका था।
पत्नी की हत्या के आरोपी का मिला शव
