कोसी नदी के दबाव से भागलपुर में जमींदारी बांध टूटापानी में लेट कर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा – रोड भी रहने लायक नहीं बचा

By Team Live Bihar 70 Views
3 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में रंगरा के साधोपुर में मंगलवार को जमींदारी बांध ध्वस्त हो गया, जिससे कोसी नदी का पानी तेजी से निचले इलाकों में घुसना शुरू हो गया है। इस घटना से आसपास के गांवों में चिंता बढ़ गई है। क्योंकि यदि समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। भागलपुर- सुल्तानगंज एनएच 80 पर पानी का तेज बहाव है।
बांध के टूटने के बाद पानी साधोपुर के खेतों और रास्तों में भरने लगा है। स्थानीय लोग घरों और अपनी संपत्ति को बचाने के लिए कोशिश में जुट हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पानी में लेट कर प्रदर्शन किया है। स्थानीय ऋषी आनंद ने कहा कि हमें बहुत परेशानी हो रही है। घर -गांव में पानी है। रोड भी रहने लायक नहीं बचा हैं। कमर तक पानी है।
साधोपुर, बनिया, भवानीपुर, नवगछिया और एनएच 31 के आस-पास के क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। पानी का ऐसे ही अगर तेज बहाव रहा तो 10000 की आबादी प्रभावित हो जाएगी। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल इस स्थिति से निपटने के लिए तुरंत सक्रिय हो गए हैं। बचाव और राहत काम शुरू कर दिए गए हैं। लेकिन पानी के तेजी से बढ़ने के कारण काम में बाधा आ रही है।
कोसी नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और इस कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। भविष्य में और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। स्थानीय लोगों ने बांध टूटने के बाद वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बांध पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। पानी का तेज बहाव रहा है। पानी खेत में जा रहा है। लेकिन आने वाले कुछ ही घंटे में पानी गांव तक प्रवेश कर सकता है। जल संसाधन विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन बचाव काम में जुटे हुए हैं। डीएम नवल किशोर चौधरी इलाके का मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Share This Article