बिहार में बिजली की कमी अब नहीं : नीतीश कुमार नीतीश कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया

2 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
बिहार सरकार की तरफ से सभी बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर सीएम नीतीश कुमार के जान संवाद कार्यक्रम में राज्य भर के उपभोक्ता शामिल हुए जिससे इसका व्यापक असर दिखाई पड़ा। मुजफ्फरपुर में भी जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया और योजना की सफलता का बखान किया।
कार्यक्रम में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अब बिजली की कमी नहीं है और यह योजना आम जनता की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने वाली है।
बीजेपी के औराई क्षेत्र से विधायक व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा, ‘एनडीए सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है, खासकर बिजली के क्षेत्र में जबरदस्त सुधार हुआ है। आज बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है। 2014 से पहले की स्थिति गंभीर थी, तब बिजली के लिए ट्रांसफॉर्मर लगवाना भी मुश्किल था। अब बिजली का कोई अभाव नहीं है।’
रामसूरत राय ने महागठबंधन सरकार बनने की स्थिति में बिजली व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई और लोगों से एनडीए को वोट देकर सरकार बनवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में पांच फीडर काम कर रहे हैं और एक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहनत का नतीजा है।
यह योजना बिहार के ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी राहत लेकर आई है, जहां पहले बिजली की उपलब्धता और गुणवत्ता दोनों ही खराब थी। अब मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है और उनकी उम्मीदों को नया उत्साह दिया है।

Share This Article