Bigg Boss-19 में 6 कंटेस्टेंट के साथ धमाकेदार ड्रामा! दो नामों ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

By Live Bihar 536 Views
2 Min Read

बिग बॉस-19 को लेकर दर्शक शो से जुड़े नए अपडेट का इंतजार करते हैं। जैसे–जैसे प्रीमियर डेट नजदीक आ रहा है फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ता जा रहा है। अब शो के कन्फर्म पार्टिसिपेंट के लिस्ट सामने आने के बाद फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर शो से जुड़ी सारी खबर शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस ताजा खबर के रिपोर्ट के मुताबिक 6 सेलेब्स का शो में होना कंफर्म बताया गया है। इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर गेमिंग की दुनिया का जाना–माना नाम पायल धरे शामिल हैं। पायल की अच्छी खासी पॉपुलैरिटी शो के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Bigg Boss-19 में 6 कंटेस्टेंट के साथ धमाकेदार ड्रामा! दो नामों ने बढ़ाया एक्साइटमेंट 1

इस लिस्ट के अगले नंबर पर पॉपुलर टीवी एक्टर धीरज धूपर का नाम शामिल है। ‘कुंडली भाग्य’, ‘सुसराल सिमर’ का और ‘नागिन 5’ जैसे हिट शोज से पॉपुलैरिटी गेन करने वाले एक्टर को दर्शक लंबे समय से बिग बॉस हाउस में देखना चाहते थे।

बिग बॉस ताजा खबर के अनुसार सलमान खान के इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में हुनर हाली की एंट्री होने वाली है. ‘वीर हनुमान’ में कैकेयी के किरदार में उन्हें बहुत सराहा गया था। तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले सिंगर-परफॉर्मर श्रीराम चंद्रा भी इस सीजन बिग बॉस हाउस में नजर आने वाले हैं।

Bigg Boss-19 में 6 कंटेस्टेंट के साथ धमाकेदार ड्रामा! दो नामों ने बढ़ाया एक्साइटमेंट 2

सिवेत तोमर ‘स्प्लिट्सविला 15’ का हिस्सा रह चुके हैं। लंबे समय से फैंस उनका भाईजान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो में हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे थे। मास्टर शेफ विनर और अनुपमा फेम गौरव खन्ना को भी बिग बॉस 19 का कंफर्म पार्टिसिपेंट बताया गया है. बिग बॉस ताजा खबर के अनुसार अभिनेता इस सीजन बिग बॉस हाउस में एंट्री कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…खान परिवार की पूर्व-बहुओं ने एक-दूसरे से की मुलाकात, कूल पोज देखकर दर्शक खुश

Share This Article