भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने बिहार में खत्म हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर खुलकर बोला है। ऋतुराज सिन्हा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता भीखू भाई दलसानिया के बिहार को वोटर लिस्ट में नाम को लेकर तेजस्वी यादव को भी खूब सुनाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को खुद अपने बारे में बताना चाहिए, फर्जी दस्तावेज के आधार पर दो-दो वोटर कार्ड बनवा लिए है।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि भीखू भाई दलसानिया पिछले पांच साल से बिहार के पटना में रह रहे हैं और उन्होंने अपना वोट बिहार में शिफ्ट करा लिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपना फर्जीवाड़ा छुपाने के लिए भाजपा के नेता पर आरोप लगा रहे हैं। ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि आप पूरे दिन संविधान की बात करते हैं, लेकिन कानून का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आप से दो-दो वोटर कार्ड मामले में जवाब मांगा है, आप ने अभी तक नहीं दिया।
साथ ही ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि संविधान की बात करने वाले खुद संविधान का पालन नहीं करते हैं और सिर्फ हल्ला करते हैं। उन्होंने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत हो गई है।