गयाजी में सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

गयाजी, संवाददाता
गयाजी में केंद्र सरकार के निर्देश पर मंगलवार को 47वीं बटालियन सीआरपीएफ ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। बिहार सेक्टर के महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में यह रैली आयोजित की गई।
बटालियन कमांडेंट अवधेश कुमार ने जेल परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली सिकरिया मोड़ और आर्मी गेट से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। देशभक्ति गीतों और नारों के साथ रैली का समापन 47 बटालियन मुख्यालय में हुआ।
तिरंगा रैली जेल कॉम्पलेक्स से निकलकर सिकरिया मोड़,आर्मी गेट और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देशभक्ति गीतों और नारों के साथ गुजरी।
रैली के सफल आयोजन में रामपुर थाना, मगध मेडिकल थाना और यातायात पुलिस ने मदद किया। पिछले सप्ताह भी 47वीं बटालियन ने ‘खेलो इंडिया खेलो’ अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया था। इन आयोजनों से शहर में देशभक्ति की भावना का प्रसार हो रहा है।
कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार और डिप्टी कमांडेंट कबीर सरीन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article