बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर, इन शहरों में खुलेंगे पांच सितारा होटल, नौकरी और रोजगार पर..

By Live Bihar 1k Views
3 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार के साथ बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने, शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है। कई जिलों में नई सड़कों के निर्माण और अस्पतालों के उन्नयन की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

सबसे ज़्यादा चर्चा बिहार के बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने के फैसले की है। सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। तकनीकी संस्थानों में नए पदों के सृजन का भी फैसला लिया गया है।

कैबिनेट में मुख्य रूप से राजगीर में दो पांच सितारा होटल बनाने और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट बनाने की मंजूरी मिली है। इसके लिए राज्य सरकार होटल पर निर्माण करने वाले निवेशकों को राजगीर में दो पांच सितारा होटल के लिए 10 एकड़ भूमि लीज पर उपलब्ध कराएगी, जबकि वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि लीज पर देगी।

लीज अवधि समाप्त होने की प्रक्रिया के बाद भी सरकार उचित निर्णय लेगी। इसकी संशोधन नियमावली की मंजूरी आज कैबिनेट में मिली है। वहीं बिहार सरकार के सभी प्रकार के सरकारी नौकरियों में शुल्क घटा कर 100 रुपये करने पर मुख्यमंत्री की घोषणा को कैबिनेट में मुहर लग गई है।

वहीं शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो इसमें भी अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है। राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि को 15000 बढ़ाकर 30000 कर दी गई है. 

गन्ना उद्योग विभाग बिहार की ओर से ईख विकास नियमावली में 2025 के तहत भर्ती एवं कर्मचारियों की पदउन्नति और सेवा शर्त की मंजूरी भी आज कैबिनेट में मिली है।

ये भी पढ़ें…पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से परेशान परिवार

Share This Article